खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी , कई दुकानों से लिए नमूने 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      त्योहारों के मद्देनजर शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तहसील क्षेत्र के कस्बों व चौराहों पर छापेमारी की और कई दुकानों से खाद्य पदार्थो का सेंपल लिया , इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए , तहसीलदार प्रदुम्न कुमार के नेतृत्व में अभिहित अधिकारी कुमार कुंजन , खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह , विनोद कुमार राय , राधेश्याम वर्मा , प्रतिमा त्रिपाठी , नरेश तिवारी , सुचित प्रसाद , अजय सिंह , सतीश सिंह आदि की टीम ने गोला कस्बे के नारद की दुकान से धनिया पाउडर , शुभम उमर व गंगा प्रसाद की दुकान से गुड़ के नमूना लिया , वही धुरियापार चीनी मिल स्थित शिव गुप्ता की दुकान से बेसन का नमूना लिया , उसके बाद टीम बड़हलगंज कस्बा पहुंची जहां रमेश मद्देशिया के दुकान से सब्जी मशाला व साठी चावल और रविकेश यादव की दुकान से छेने की मिठाई का नमूना लिया , टीम को देखते हुए कस्बें में अन्य संबधित दुकानों के शटर बंद होने के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा , इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे , जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी    |