किसी मीडियाकर्मी के उपर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : कमलेश पासवान

गोरखपुर / जोखन प्रसाद   |   गौरी शंकर उर्फ डिंकू मिश्रा ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि 17-05-2020 को राजेश त्रिपाठी पूर्व मंत्री के साथ राहत सामग्री बांटते हुए मंडल अध्यक्ष अमित चंद्र पांडेय कुछ अन्य भाजपा कार्यकर्ता के साथ उरुवां चौराहे पर आये वहां पर एक ओवरलोड ट्रक चौराहे पर धंसी हुई थी ,  मौके पर कस्बे के व्यापारी और आम जनमानस को उस ओवरलोड ट्रक के आने का विरोध कर रहे थे इस पर अमित चंद्र पांडेय,नीरज दुबे आदि ने थाना अध्यक्ष उरुवा को फोन कर इसका सूचना दिए , काफी समय बाद थाना अध्यक्ष उरुवा आये और हम सभी भाजपा कार्यकर्ता को गाली गुप्ता देते हुए मारने लगे , साथ ही साथ जान माल की धमकी देने लगे और फर्जी मुकदमे में फंसाने का धमकी देने लगे , हम प्रार्थी को और हमारे चाचा हरीशंकर मिश्रा (अप्रवासी भारतीय)कुछ अन्य लोगों को गम्भीर रूप से चोट आयी है इसी बीच चाचा की 75 ग्राम सोने की चेन और एप्पल की मोबाइल टूट गई और चेन गायब हो गई ।

इसी क्रम में अरुण कुमार गुप्ता ने पुलिस उपाधीक्षक को प्रार्थना दिया है जिसमें लिखा है कि मैं दैनिक मुद्रित समाचार पत्र समृद्धि न्यूज़ का स्थानीय संवाददाता हूं , कल दिनांक 17-05-2020 को मुझे सूचना मिली कि मेरे स्थानीय क्षेत्र के भाजपा नेता गौरीशंकर मिश्रा उर्फ डिंकू मिश्रा व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की उरुवा थाने के थाना अध्यक्ष और अन्य थाना कर्मियों ने वर्वता पूर्ण पिटाई की गई जिसमें गौरीशंकर मिश्रा का सर फुट गया और कई कार्यकर्ताओं को चोंट लगी इसी समाचार कवरेज के लिए मैं उरुवा गया था उसी समय मेरे फ़ोन पर अचानक किसी का फोन आ गया तभी सिपाही ने मेरा मोबाइल नंबर 9793288184 छिन लिया और मेरे उपर कई लाठी बरसायी जबकि मैंने उनको बताया कि मैं पत्रकार हूं उन्होंने ने गाली देते हुए मारना जारी रखा , किसी तरह मैं वहां से भाग कर अपने आप को सुरक्षित बचा सका ।

इस घटना की सूचना मिलने पर बांसगांव लोकसभा के भाजपा सांसद कमलेश पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ,पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, श्रीमती अस्मिता चंद्र,माया शंकर शुक्ला, नित्यानंद मिश्र,श्याम नारायण मिश्र, देवेश निषाद, शत्रुघ्न कसौधन, संतोष त्रिपाठी, संजय सिंह, योगेश प्रताप सिंह,सौरभ चतुर्वेदी, रतन प्रकाश दुबे,रामबृक्ष यादव और मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव आदि लोग गौरी शंकर मिश्रा के घर पहुंचे ,
इस संबंध में बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान का कहना है कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है , किसी भी भाजपा कार्यकर्ता व मीडियाकर्मी के उपर इस तरह कि आत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएग , इस घटना को लेकर थाना अध्यक्ष उरुवा और पुरे स्टाप के उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी अवगत कराया जा चुका है , इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक श्याम देव का कहना है मुझे एक दिन का समय दीजिए मैं इसकी रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज दूंगा , अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर योगीसरकार ऐसे पुलिस अधिकारियो पर क्या कार्यवाही करती है ?