उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी का दौरा 

नौतनवा /महराजगंज  |  स्थानीय कस्बे सोमवार को  कोविड 19 वायरस वैश्विक महामारी के लाक डाउन 4.0 सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ मास्क लगाये रखना मुख्य है , इसको ध्यान में रखते हुए कस्बे में उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव द्वारा नगर भ्रमण कर खुली दुकानों में ग्राहक और विक्रेता के मास्क लगाए जाने से लेकर सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने की निगरानी की जा रही थी , विक्रेताओं के दुकान की जांच की जा रहा है , साथ ही नगर भ्रमण में मनीष साड़ी सेंटर, लकी गारमेंट दो दुकानों का 188 में चालान एक एक हफ्ते का दुकान बंद करने का आदेश दिये हैं ।
क्रेता और विक्रेता को मास्क लगाना अनिवार्य है , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है जो बिना मास्क लगाये नगर में भ्रमण कर रहे हैं , ऐसे लापरवाह लोगो  पर कठोर कार्यवाही की जायेगी , उनमें कुछ ऐसे भी दुकानदार हैं जो अंतिम बार चेतावनी प्राप्त करने के बाद भी अपने में सुधार नहीं ला रहे हैं , ऐसे दुकानदारों के पर चालान की कार्यवाही निष्पादित की जा रही है , बता दें लॉक डाउन 4.0 में सोशल डिस्टेंस और मास्क पर विशेष ध्यान दिया जाने का निर्देश प्राप्त है , उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव इस कड़ी धूप में नगर भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं !