कुर्ला वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन में शौचालय में गंदगी

मुम्बई । दिनांक 17/11/2019 को ट्रेन नंबर 12167 कुर्ला वाराणसी सुपरफास्ट ट्रेन में शौचालय में गंदगी और पानी की सप्लाई की समस्या से बोगी नंबर एस 8 के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,
रेलवे सरकारी सफाईकर्मी से बात किया गया तो जवाब मिला, यह मेरा कार्य नहीं है।यह कहकर पल्ला झाड लिया   ।

टिकट निरीक्षण मि• गुप्ता से बोलने पर कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई।मगर किसी प्रकार की समस्या निदान हेतू कार्यवाही नहीं की गई , भुसावल से जबलपुर तक यात्रा के दौरान सभी यात्री शौचालय में पानी साफ सफाई न होने के कारण बहुत ही संकट से यात्रा करने पर मजबूर हुए हैं , पुन: जबलपुर से टिकट निरीक्षण शरद कुमार चौबे के आने पर पुनः यात्री अपनी-अपनी समस्या कहने लगे , शरद कुमार चौबे का कहना था,कि यह मेरा कार्य नहीं है  ।

सभी यात्री सवार यात्रा के दौरान ट्रेन की समस्या किससे कहे ,यह बडा सवाल सरकार के तमाम दावे को खारिज करता है , इसलिए रेल्वे शासन प्रशासन को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए क्या जनांदोलन चलाया जाना ही बेहतर समझा जा सकता है ,इसके लिए समाचारपत्रों को अपनी-अपनी दायित्व निभाकर सरकार को नींद से जगाने के लिए यात्रियों ने निवेदन किया है।

यात्रियों में राजेंद्र प्रसाद ठाकुर(राष्ट्रीय अध्यक्ष-जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति (रजि•),सुनील कुमार चौबे,राधेश्याम चौबे,कैलाश पांडे,
माता प्रसाद मिश्र,नीरज मिश्रा,
गुलाब मिश्रा आदि प्रमुख रूप से यात्रा कर रहे हैं जिनका आक्रोश रेलवे प्रशासन के ऊपर है ।