ग्रामीण पत्रकारों के समाने है सुरक्षा के अलावा तमाम चुनौतियां : जयप्रकाश गोबिंद राव

बैठक मे पत्रकारों के हित मे अनेको मुद्दे पर हुई चर्चा

खजनी ।  गोरखपुर ग्रामीण पत्रकार संघ गोरखपुर के तहसील इकाई खजनी की आवश्यक बैठक गजेंद्र राम त्रिपाठी के कार्यालय पर संपन्न हुआ ,  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील खजनी के पत्रकारों की बैठक रविवार को उनवल के टेकवार में हुईं , चर्चा के दौरान संगठन को मजबूत बनाने व ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी ।

मुख्य अतिथि ग्रापए के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश गोबिंद राव ने ग्रापए को पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे पुराना व मजबूत संगठन बताया , इस अवसर पर आए ग्रामीण पत्रकारों ने अपने विचारों को रखा एवं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव भी दिए , बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी बिन्ध्याचल मे होने वाले प्रादेशिक बैठक मे पत्रकारों की अधिक संख्या मे जाने की अपील की गयी  ।

बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रामअशीष राम त्रिपाठी एवं संचालन महामत्री संतोष कुमार त्रिपाठी ने किया , इस मौके पर उपाध्यक्ष गजेंद्र राम त्रिपाठी जिला महामंत्री पंकज सिंह भारद्वाज,अमित मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष उमेश त्रिपाठी, वेद प्रकाश त्रिपाठी, अर्धचंद्र धारी राम त्रिपाठी. श्याम जी मद्धेशिया,नितेश सिंह,दीपक सिंह,अग्निवेश सिह.दयाराम यादव. अनुराग उपाध्याय . विनोद मिश्रा. राम ललित पांडे. मनोज श्रीवास्तव. पत्रकार उपस्थित रहे  ।