केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी का हुआ कोरोना की वजह से निधन

दिल्ली |      रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का बुधवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया बता दे कि 65 साल के अंगड़ी को 11 सितंबर को कोरोना हुआ था उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था अंगड़ी कर्नाटक के बेलगाम से लोकसभा के सदस्य थे उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद अंगड़ी ने ट्वीट किया था कि मैं कोरोना जांच के बाद संक्रमित पाया गया हूं मेरी स्थिति ठीक है डॉक्टरों की सलाह मान रहा हूं मैं बीते दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें किसी भी तरह का लक्षण नजर आने पर जांच करवाएं बता दे कि सुरेश अंगड़ि मंत्रिमंडल के पहले सदस्य हैं जिनकी कोरोना से जान गई है सुरेश अंगड़ी कर्नाटक के बेलगावी निर्वाचन क्षेत्र से चार बार लोकसभा सांसद रहे हैं और 2004 , 2014 और 2019 में वे चुने गए थे बेलगावी के कोप्पा गांव में जन्मे सुरेश अंगड़ी ने जिले के राजा लखमगौदा लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री ली है

इनके निधन पे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सुरेश अंगड़ी असाधारण कार्यकर्ता थे जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए काफी मेहनत की थी वे समर्पित सांसद और प्रभावशाली मंत्री थे और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि मैं हमेशा मुस्कुराते रहने वाले अंगड़ी जी को याद करता हूं उनके बारे में यह दुखद समाचार सुनकर काफी दुख हुआ   |  ​​​​​​​