केंद्रीय सचिव अरुण बरोका ने उंबरखंड ग्राम पंचायत का दौरा किया

ठाणे |       ठाणे जिले की शाहपुर तहसील के ग्राम पंचायत उंबरखंड में केंद्रीय सचिव अरुण बरोका ने दौरा किया और उन्होंने ग्राम पंचायत का निरीक्षण करते हुए शौचालय निर्माण , जल जीवन मिशन की जानकारी , जलापूर्ति योजना , सड़कों , स्कूलों , आंगनवाड़ी के मार्गदर्शन और उस समय के 15 वित्त आयोगों के बारे में चर्चा कर जानकारी दी , साथ ही उस समय ग्राम पंचायत की सरपंच सुनीता धूपारे ने भी अपना सुझाव दिया एवं उनके साथ में उप सरपंच दीपक रामचंद्र निमसे , ग्रामसेवक हेमंत वेखांडे , स्वच्छ भारत मिशन जिला टीम और ग्रामीण टीम भी उपस्थित थी और इस अवसर पर अभय महाजन सहसचिव पाणी पुरवठा व स्वछता विभाग मंत्रालय , राहुल साकोरे प्रकल्प संचालक पाणी पुरवठा व स्वछता विभाग मंत्रालय , भाऊसाहेब दांगडे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिल्हा परिषद ठाणे , छाया देवी शिसोदे प्रकल्प संचालक जिल्हा ग्रामीण विकास यंत्रणा तथा उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिल्हा परिषद ,  हरीसिंग भस्मे कार्यकारी अभियंता पानी की पूर्ति कराने व स्वच्छता विभाग जिल्हा परिषद , गणेशराव वाडेकर राज्यसमन्व्यक पानी की आपूर्ति करने व स्वछता विभाग , मंत्रालय , सुशांत पाटील गटविकास अधिकारी पंचायत समिती शहापूर , अनिल निचीते जिल्हा कार्यक्रम व्यवस्थापक पाणी पुरवठा व स्वछता विभाग आदि के उपस्थित थे          |