कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से बड़हरवा टोला सील

महाराजगंज  |     जनपद महराजगंज के नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामनगर में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने से गांव में हड़कम्प मच गया जिसके बाद प्रशासन द्वारा रामनगर बड़हरवा टोले को सील कर दिया गया जानकारी के मुताबिक पंजाब के एक कंपनी में काम कर रहे प्रवासी मजदूर दिनेश यादव पुत्र विश्राम 10 जून को महराजगंज पहुंचा घर आते समय जिला चिकित्सालय महराजगंज स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें व्यक्ति संदिग्ध पाया गया जिसकी वजह से उक्त व्यक्ति को महराजगंज में कोरेन्टाइन कर दिया गया था , 13 जून को जांच के बाद दिनेश यादव का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई बताया गया कि 14 जून को सुबह लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ इन्शहार , एपी मिश्र , एनम सुचिता पटेल , सुनीता , ब्लाक मॉनीटर देवेंद्र मिश्र आदि लोग मौके पर पहुंच कर गांव का निरिक्षण किया ।

मरीज़ के घर वालों का नाम और मरीज़ के सम्पर्क में आने वालों का नाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने रजिस्टर में दर्ज किया मरीज़ के सम्पर्क में आने वाले 7 व्यक्ति हैं जिसमे एक व्यक्ति कजरी का रहने वाला है बाकी सभी व्यक्ति रामनगर के हैं मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में रामनगर के बड़हरवा टोले को सील कर दिया गया इस दौरान एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह , एसओ नौतनवा शिव मनोहर यादव , चौकी इंचार्ज अड्डा विकास यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट