दस जीवित कछुओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

महराजगंज  |     सशस्त्र सीमा बल की 66वीं वाहिनी की सीमा चौकी जोगियाबारी की टीम ने शनिवार की देर शाम दो तस्करो के पास से दस जीवित कछुओं को बरामद किया है सीमाचौकी प्रभारी उप निरीक्षक यशपाल सिंह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की , एसएसबी ने बरामद कछुआ एवं तस्करों को आगे की कार्यवाही के लिए वन विभाग को सौंप दिया सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर कुछ वन्यजीव वस्तु कोल्हुई थाना क्षेत्र के बटईडीहा होते हुए नेपाल ले जाने की फिराक में है , सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग को सूचित किया गया और दोनों टीमें सूचना वाले मार्ग पर घेराबंदी कर नजर रखे हुए थी कि तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति नेपाल की तरफ जाने के लिए आते दिखे ।

एसएसबी और वन विभाग के संयुक्त घेराबन्दी देख दोनों व्यक्ति भागने लगे लेकिन जवानों ने उन्हें दबोच लिया  तस्करों के पास से मिले बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें दस जीवित कछुए बरामद हुए पकड़े गए तस्करों की पहचान छेदी लाल पुत्र जय लाल एव रवि पुत्र नाकशीद गांव- मधुवापुर, थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज के रूप में हुई है एसएसबी टीम ने पकड़े गए दोनों तस्कर और कछुओं को बाइक सहित आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सुपुर्द कर दिया ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट