कोरोना से गरीबों को बचाने हेतु अ‍ॅक्टीमेरा इंजेक्शन मुफ्त देने को लेकर इंदिसे की मांग 

ठाणे । कोरोना का संक्रमण एक तरफ ठाणे में अपना तेजी से पैर पसार रहा है वही अब इसका संक्रमण रोकने के लिए ठाणे में  अ‍ॅक्टीमेरा इंजेक्शन मुफ्त गरीबो को लगाने की मांग की जा रही है एक तरफ सरकार की ओर से नागरिकों का चल रहा सर्वेक्षण महत्वपूर्ण भूमिका है और यह सरकार का सराहनीय कार्य है , लेकिन इस वायरस से ग्रसित मरीजों को अ‍ॅक्टीमेरा (Actimera Inj 400 mg) दिया जाता है लेकिन इस इंजेक्शन का कीमत गरीबो को चुकाने के बीएस की बात नहीं है इसलिए इस इंजेक्शन को प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना व महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में उपलब्ध कराने की मांग पूर्व नगरसेवक भैय्यासाहेब इंदिसे ने किया है ।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की संख्या ठाणे में लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना के साथ ही लोगो को न्युमोनिया भी हो रहा है ,  जिसके कारण मरीजों को सास लेने में दिक्कत होने के वजह से वेल्टीलेटर की ज्यादा आवश्यकता पड़ रही है इसके अलावा फेफड़े की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सभी अस्पतालों में अ‍ॅक्टीमेरा  ( (Actimera Inj 400 mg) इंजेक्शन की आवश्यकता मरीजों को पड़ती है जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है , इसलिए इंदिसे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से गरीबों के उपचार के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना और महात्मा फुले योजना के तहत सभी अस्पतालों में उपचार करवाने की मांग इंदिसे ने की है ।