मुंबई बीएमसी का अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई 1महीने में 27 एफ आई आर

संवाददाता मुरारी सिंह
मुंबई | जहाँ मुंबई देश की राजधानी है जिसमे बीएमसी का बजट एक राज्य के बजट से जयादा है उसी बीएमसी एक एक अधिकारी ने यह साबित कर दिया है कि अगर अधिकारी चाहे तो देश को तरक्की से कोई नहीं रोक सकता जी हां हम बात कर रहे है अविनाश कांबले का  जो मुंबई के मलाड पी उत्तर विभाग का एक ऐसा अधिकारी है जिसे  ना तो  ट्रांसफर का डर है और  ना ही किसी का खौफ बेधड़क कार्रवाई करने में सक्षम अविनाश कामले महज 34 साल के हैं ।
 आपको बता दें कि मुंबई के इतिहास में पहली बार किसी अधिकारी ने एक महीने में 27 एफ आई आर दर्ज किये  है , वह कोई और नहीं यह वही अविनाश कामले हैं जो हाल ही में अंधेरी बीएमसी से ट्रांसफर होकर मलाड बीएमसी पहुंचे हैं , एसबी रोड से लेकर मलाड रेलवे स्टेशन तक, मार्वे रोड से लेकर लघुनरोड तक कार्रवाई करने में कोई हिचक नहीं किए यहां तक की मशहूर एमएम मिठाई वाले की दुकान को भी उन्होंने जमींदोज किया था , हालांकि उनके इस हौसले और जज्बे की सराहना आज हर कोई कर रहा है ।