क्वारंटिन सेन्टर पर भारतीय नागरिकों ने घर जाने के किया हंगामा

नौतनवा / महराजगंज |  भारत नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर से नेपाल में क्वारंटिन किये गये , भारतीय नागरिकों को शनिवार देर शाम को वतन वापस लाया गया , जिन्हें नौतनवा  क्राइस्ट द किंग स्कूल में क्वारंटिन सेन्टर पर रखा गया था , आज सोमवार को भारतीय नागरिक अपने अपने कमरे से बाहर विद्यालय के प्रांगण में निकल कर हंगामा करने लगे , कि उन्हें उनके घर भेजा जाये , हंगामा की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल पहुंच कर उक्त लोगों को समझाने में जुटे रहे हैं , बड़ी मशक्कत करने के बावजूद नागरिकों ने उनकी एक न सुनी ,सूचना पर उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव पहुंचकर हंगामा कर रहे नागरिकों को आश्वासन देते हुए शांत कराया ।
आश्वासन के बाद उक्त नागरिक अपने कमरे में वापस चले गये , जानकारी के लिए बता दें नेपाल से शनिवार देर शाम को 132 भारतीय नागरिकों की वतन वापसी हुई थी , जिन्हें नौतनवा समीप क्राइस्ट द किंग स्कूल में कोरेंटिन किया गया था ,और पांच नागरिकों को जो राजस्थान के निवासी थे ,उन्हें रविवार को साधन द्वारा भेजा गया था ,बचे हुए 127 भारतीय जिन्हें उपरोक्त स्कूल में कोरेंटिन किया गया है 127 भारतीय नागरिक जो यहां बचे हैं उनका मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात रिपोर्ट आने पर उपलब्ध साधन की व्यवस्था से इन्हें इनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया जाएगा ।
उपरोक्त नागरिकों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, आजमगढ़ ,कुशीनगर व अन्य जिलों के महिला, पुरुष सहित छोटे बच्चे भी शामिल हैं , इस दौरान थाना प्रभारी परमा शंकर यादव ,चौकी इंचार्ज संजय दुबे, संपतिया चौकी इंचार्ज गुलाब यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे  !