क्षयरोग के घात को ठाणे मनपा दे रही है मात

ठाणे | ठाणे शहर को क्षयरोग मुक्त करने के लिए ठाणे मनपा प्रशासन प्रयासरत है इसी को ध्यान में रखते हुए विविध उपाय योजनाओं पर अमल किया जा रहा है जबकि उक्त रोग से पीडि़तों की खोज व्यापक स्तर पर की जा रही है करीब २५ लाख की आबादी वाला ठाणे शहर में जनवरी के मार्च महीने तक लगातार क्षय रोगियों की खोज की गई इस दौरान ६९७ क्षयरोगी पाए गए , ठाणे मनपा स्वास्थ्य विभाग के लंग्स रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसाद पाटील ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सबसे अधिक क्षयरोगी मुंब्रा में पाए गए हैं जिनकी संख्या लगभग 261 है इसके साथ ही दिवा में भी ९४ रोगी मिलने की बात कही गई है  |

गत तीन महीने के दौरान नए क्षय रोगियों की पहचान के लिए चलाए गए अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिला है मनपा आरोग्य विभाग को स्थानीय नागरिकों का सहयोग मिला , जिस कारण रोगियों की पहचान संभव हो पाई , डॉ. पाटील ने कहा कि ठाणे शहर की अपेक्षा शहर के उपनगरों में इस रोग का प्रसार बढ़ा है इस बात की पुष्टि खोजे गए क्षयरोगियों की संख्या से भी हो रही है और निश्चित तौर पर इसे मनपा आरोग्य विभाग ने गंभीरता से लिया है डॉ. पाटील का कहना है कि मुंब्रा और दिवा में अधिक क्षयरोगी पाए गए हैं जिस कारण इन परिसरों पर आरोग्य विभाग विशेष नजर रख रहा है जहजागरण अभियान भी चलाया जा रहा है ठाणे शहर में रोगियों को बेहतर इलाज उपलब्ध हो सके , इसके लिए उपचार केंद्र भी बनाए गए हैं जहाँ क्षयरोगियों का एक्सरे फ्री में किया जाता है |

ऐसी व्यवस्था ठाणे शहर में कई स्थनों पर उपलब्ध कराई गई है डॉ. पाटील का कहना है कि वर्ष २०२० में क्षयरोगियों को एक करोड़ ५४ लाख की आर्थिक मदद दी गई और ये पैसे रोगियों के बैंक खाते में भेजे गए इसके साथ ही दवाएं फ्री में उपलब्ध कराई जाती है बताया गया कि चालू वर्ष के प्रथम तीन महीने के दौरान साढ़े चार हजार एक्सरे निकाले गए , इतना ही नहीं वर्ष 2020 में पांच हजार 480 क्षयरोगी लाभार्थी रहे थे , ठाणे शहर में आठ स्थानों पर क्षयरोग उपाय योजना उपलब्ध है इसमें सरकरी तथा निजी अस्पतालों का समावेश है डॉ. पाटील ने निजी अस्पतालों से आग्रह किया है कि यदि उसके पास कोई क्षयरोगी इलाज कराने आता है तो इस बारे में मनपा प्रशासन या फिर मनपा आरोग्य विभाग को सूचित करे , वर्ष 2021 में भी ठाणे शहर में क्षयरोग को लेकर जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है डॉ. पाटील का कहना है कि क्षय रोगियों को फ्री में मास्क भी कोरोना के कारण उपलब्ध कराया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *