खनन माफियाओं की हिमाकत पर , एस.डी.एम. नौतनवाँ को लहरानी पड़ी रिवाल्वर 

सोनौली / महाराजगंज |       खनन अधिकारियों व खनन माफियाओं के सांठगांठ की पोल खोल चुके एस.डी.एम. नौतनवाँ पर अब उनकी ईमानदारी क्षेत्र के लोगों को भारी पड़ती दिखने लगी है हालांकि ऐसे चर्चाओं को दरकिनार करते हुए आज भी वह अपनी मुस्तैदी से क्षेत्र में काबिज खनन माफियाओं के समूल नष्ट करने हेतू प्रतिबद्ध हैं प्राप्त समाचार के अनुसार रोहिन नदी पश्चिमी घाट से खनन माफियाओं का सफाया कर चुके एस.डी.एम. प्रमोद कुमार को जैसे ही आज सुबह पूर्वी घाट पर अब तक कार्यरत अन्य गुर्गों की भनक लगी आनन – फानन में वह दलबल समेत मौके पर कूच कर गए अभी उनका काफिला हनुमानगढ़िया घाट के समीप पहुंचा ही था कि गोलबंद तस्करों ने उनकी गाड़ी को साधते हुए उनके चालक पर हमला करना शुरू हो गया , ऐसे में अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए एस.डी.एम. – नौतनवाँ ने बिना किसी देर के अपनी रिवाल्वर हवा में लहराते हुए तथाकथित तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया , खुद की जान जोखिम में पड़ा देख गोलबंद तस्कर गुर्गे गाड़ी छोड़ भग जाने में हालांकि सफल रहे जबकि अग्रीम विधिक कार्यवाई हेतू मौके से एस.डी.एम. – नौतनवाँ ने बालू लदी उक्त ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया और कोतवाली थाना – सोनौली को माल सहित ट्राली को सुपुर्द करते हुए विधिक कार्यवाई के आदेश दे दिए     |