अधिकारियो के नाम पर ग्लोबल इण्डिया संविदाकर्मी ने की धन उगाही 

महाराजगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |      नौतनवा बिजली विभाग ग्लोबल इण्डिया के संविदा कर्मचारी के चेकिंग व मीटर बदलने के नाम अवैध वसूली का बड़ा गुल खिला रहे है एस.डी.ओ. और जेई के जानकारी के बिना ही संविदा कर्मचारी बिजली बिल वसूली के लिए फील्ड में चले जाते हैं और धन उगाही में दिन भर लगे रहते है नौतनवां बिजली विभाग के अवर अभियन्ता 33/11 के.वी.नौतनवा सुनील कुमार प्रजापति ने अपने उच्चाधिकारियो को लिखित पत्र देकर अवगत कराया है कि सरकार द्वारा चलाये गये अभियान के तहत विधुत बकाया , विधुत चोरी व राजस्व वसूली अभियान के तहत नौतनवां में चेकिंग अभियान के दौरान वार्ड नं-15 सरोजनी नगर अजय जयसवाल के घर मे मीटर जला पाये जाने पर लाइन काट दी गयी , ग्लोबल इण्डिया के संविदा कर्मचारी सोची समझी रणनीति के तहत मेरा नाम बताकर उक्त व्यक्ति को बिजली चोरी करने के जुर्म में कार्रवाई करने का डर दिखाकर व मीटर लाइन जोड़ने के नाम पर पैसे वसूली किये , जबकि दूसरे दिन टेस्ट विभाग लाइन जोड़ने गये तब पूरा वारदाद सामने आया इस विषय मे मुझे कोई जानकारी नही है मुझे बदनाम करने के लिए सोची समझी साजिश के दौरान बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है बिजली विभाग में कुछ ऐसे लुटेरे संविदा कर्मी है जो अपने अधिकारियो को बदनाम करके धन उगाही करते है इनका सहयोग कुछ तथा कथित पत्रकार भी करते हैं जो कि कार्रवाई से बचने की सलाह देते हुए उपभोक्ताओं से सेटिंग कराने का काम करते है      |