खेत में धान की रोपाई करने गई पांच महिलाओं की विद्युत स्पर्शाघात से दर्दनाक मौत

महराजगंज  | फरेंदा क्षेत्र के सिधवारी टोला विश्रामपुर में धान की रोपाई करने गई पांच महिलाओं की विद्युत स्पर्शाघात से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई , खेत से गुजरी 11000 हजार हाईटेंशन तार के खंभे में लगा इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से करंट खंभे के सहारे खेत में उतर गया , जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों में चार लड़कियां व एक महिला शामिल है दो लड़कियां सगी बहन हैं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विश्रामपुर में सड़क जाम कर दिया , मौके पर एसडीएम आरबी सिंह पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान , क्षेत्राधिकारी फरेंदा थाने की फोर्स लेकर पहुंच गए हैं स्थिति बेहद खराब है ।

सिधवारी गांव के विश्रामपुर में सोमवार की शाम को 18-20 की संख्या में महिलाएं धान की रोपाई कर रही थीं जिस खेत में वह धान की रोपाई कर रही थीं उसी में 11000 हाईटेंशन बिजली तार का खंभा है सायं पौने छह बजे जैसे ही महिलाएं व लड़कियां खेत से निकल कर पंपिंगसेट से पानी पीने जा रही थीं उसी समय हाईटेंशन तार की बिजली क्षतिग्रस्त इंसुलेटर के सहारे खंभे से खेत में उतर गई खेत में पानी भरा था पल भर में ही खेत में बिजली का प्रवाह हो गया जिससे लक्ष्मी पुत्री राजेन्द्र (17) , राधिका पुत्री राजेन्द्र (18) , सोनी पुत्री रामचंद्र (18) , वंदनी पुत्री रामनयन (18) व सुभावती पत्नी प्रहलाद (45) है सभी पिचरखी टोला हड़हवा की रहने वाली हैं मृतकों में लक्ष्मी व राधिका दोनों सगी बहन हैं , इस घटना से दहशत का माहौल है   ।

धान की रोपाई करने पहुंचे लोगों ने बताया कि आसपास के कई खेत में धान की रोपाई हो रही थी उस समय स्थिति सामान्य थी सायं पौने छह बजे जिस खेत में हाई टेंशन तार का खंभा लगा हुआ था उसमें रोपाई कर रही लड़कियां अचानक छटपटा कर गिरने लगीं अन्य खेतों में धान की रोपाई कर रही महिलाएं विद्युत स्पर्शाघात के प्रभाव में आने लगी इससे भगदड़ मच गया जिस खेत में बिजली का खंभा था सभी में चार लड़कियां व एक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई  ।