खेत मैं रोपाई करने के लिए पानी चला रहे किसान को सर्प ने काटा

रतनपुर / महाराजगंज  |   इस समय लगातार बारिश होने की वजह से किसानों में खुशहाली छाई हुई है मौसम के मानसूनी तेवर की दस्तक इस समय किसान अपने खेत में बेहतर तरीके से रोपाई का कार्य प्रारंभ कर चुके है ऐसे में विषैले जीव जंतु का कहार देखने को मिल रहा है मिली जानकारी के मुताबिक थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत असुरैना निवासी इंद्रदेव पुत्र महाबली उम्र 16 वर्ष बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे अपने खेत में पानी चला रहा था इंद्रदेव एक बागीचे के रास्ते पानी देखने जा रहा था उसी दौरान एक सांप उनके बाये पैर में लिपट गया और काट लिया सांप पैर में लिपटा देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे और अपना पैर जमीन पर पटकते रहे , इसी दौरान उनकी आवाज सुनकर उनके आसपास पानी चला रहे किसान काफी संख्या में उनके पास आ गये और उन्हें तत्काल आनन – फानन में रतनपुर सीएचसी ले आये जहां उनका इलाज चल रहा है इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी रतनपुर डाक्टर अमित कुमार गौतम ने बताया की युवक का इलाज चल रहा है वह ठीक है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट