गरीबों के राशन पर कटौती करके कोटेदार डाल रहा है डाका

महाराजगंज |     महाराजगंज के सोनौली के वार्ड नंबर 11 वाल्मीकि नगर में मंगलवार की दोपहर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर सामान लेने आए ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया , कार्डधारकों का आरोप था कि कोटेदार राशन देने में घटतौली करता है और 2 किलोग्राम चना के बजाए मात्र एक किलोग्राम चना दे रहा है यूनिट से कम राशन देने का भी लोग आरोप लगा रहे है इस संबंध में जब कोटेदार से बात की गई तो कोटेदार नें कहा कि 2 किलो चना देंने की जानकारी हमें नही थी इसलिए सभी को एक किलो चना दिया जा रहा है और जब इस संबंध में सप्लाई बाबू से फोन पर बात की गई तो उनका कहना है प्रति कार्ड धारक 2 किलो चना भेजा गया है और कोटेदार को कितना राशन / चना देना है इसकी पूरी जानकारी कोटेदार को होती है नागरिक अवधेश कुमार , विनोद , सुमित्रा व राजेश आदि का कहना है कि कोटा सुभावती के नाम से आवंटित है वितरण के समय 5 यूनिट वालों को मात्र 3 यूनिट का राशन दिया जाता है शिकायत के बाद भी कोटेदार पर कोई कार्रवाई नहीं होती है अगर कोटेदार की मनमानी पर रोक नहीं लगी तो राशनकार्ड धारक सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे   |
रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट