गाजी रौजा का दो सौ साल पुराना बरगद का पेड़ धराशायी

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |    गोरखपुर के थाना तिवारीपुर स्थित मोहल्ला गाजी रौजा में मौजूद कब्रिस्तान में गाजी बाबा मजार के पास करीब दो साल पुराना बरगद का पेड़ गुरुवार को गिर गया इस पेड़ का शुमार शहर के पुराने पेड़ों में होता था यह ऐतिहासिक पेड़ था यहां सैकड़ों साल पहले गाजी मियां का मेला भी लगता था यहां मौजूद गाजी बाबा मज़ार की वजह से इस मोहल्ले को गाजी रौजा के नाम से जाना जाता है गाजी रौजा मोहल्ले के शमसुल होदा अंसारी , सहद सिद्दीकी , वजीउल्लाह , फहद , इनामुर्रहमान आदि लोगों ने बताया कि यह पेड़ सैकड़ों साल पुराना था लम्बी – लम्बी शाखें थीं हरा भरा व घना पेड़ था जड़ें खोखली हो जाने कारण पेड़ गिर गया पेड़ गिरने का अफसोस है हम सबके बचपन की निशानी था पेड़ गिरने से किसी तरह जानमाल की हानि नहीं हुई है  |