गुड्डू खान ने की रेलवे प्रशासन से अपील , नागरिकों ने ली राहत की सांस

महाराजगंज |      जनपद महाराजगंज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान की अपील पर रेलवे प्रशासन ने कुछ दिनों पूर्व बन्द किये गये नाले को पुनः खोलने की अनुमति दे दी जिससे उक्त नाले के गंदे पानी से परेशान नागरिकों ने राहत की सांस ली आपको बताते चले कि पिछले माह भारी बरसात होने की वजह से रेलवे परिसर का गंदा पानी वार्ड नं0 10 शास्त्री नगर में निवास करने वाले लोगो के घरों में जा रहा था जिसमें विषैले जानवरो के जाने का डर बना हुआ था जिसे खान ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर खुलवाने का कार्य किया था परन्तु उक्त नाले से निकलने वाला गन्दा पानी रेलवे कर्मचारियों के आवास में घुसने लगा जिससे कर्मचारी अपने आवास से बाहर रहने को मजबूर हुए विवश होकर पुनः उक्त नाले को बंद कर दिया गया था जिसे पुनः पालिका अध्यक्ष की देख – रेख में पुनः चालू करा दिया गया है नागरिकों की समस्याओं का समाधान करते हए खान ने कहा कि आज रेलवे प्रशासन ने वर्षों पूर्व बन्द उक्त नाले को खोलने की अनुमति देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इससे एक तरफ जहॉ नागरिकों की समस्याओं का समाधान हो गया वही उक्त नाले का गन्दा पानी नगर से बाहर चला जायेगा इसके लिए हम रेलवे प्रशासन को धन्यवाद देते है
इस अवसर पर शाहनवाज खान , पप्पू जोशी , जोगिंदर जायसवाल , आलोक जोशी , बबलूलारी आदि लोग उपस्थित रहे   |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट