गेहूं की मडाई कर घर लौट रहे वृद्ध की गला रेतकर हत्या

गोला / जोखन प्रसाद  ।   गोला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में सोमवार की रात एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई , वह खलिहान में गेहूं की फसल की मड़ाई के बाद बने भूसा को देखने गया था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , गांव के 70 वर्षीय वृद्ध चुन्नीलाल विश्वकर्मा कारपेंटर का काम करते थे और गांव के सोखा थे , रात को बनगांव निवासी उनके गुरू पराग प्रजापति ने गांव के काली स्थान पर पूजा चढ़ाने के लिए बुलाया था ।

वे पूजा चढ़ाने के बाद रात करीब नौ बजे घर आ गए और अपने नाती सत्यम से टार्च मांगकर घर के पीछे व गांव के दक्षिण तरफ खलिहान में भूसा देखने चले गए रात मे कुछ लोगों ने उनके चिल्लाने की आवाज सुनी मौके पर जाकर देखा तो वे बेसूध लहू लुहान पडे थे तुरंत उनके परिजनों को सुचना दिया , परिजनों के पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।परिजनों ने पुलिस को सुचना दिया ,  उनका गला बाएं तरफ से रेता गया था और बाएं हाथ का अंगूठा ऊंगली भी कट गई थी मृतक के एक पुत्र है   ।

जो दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है , तीन पुत्रियां हैं , जिनकी शादी हो चुकी है इस संबंध में थानाध्यक्ष हेमेंद्र पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है इस मामले में पूछताछ के लिए तीन लोगों को थाने लाया गया है एसपी दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को दस बजे डाग स्कावयड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया , लेकिन हत्या का कोई ठोस सुराग नही मिला , इस दौरान उन्होंने बताया कि मोबाइल के सीडीआर रिपोर्ट का इंतजार है , उसके बाद जांच आगे बढेगी  ।