कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए लगाएं महाराष्ट्र के सभी अस्पतालों मैं “हॉट वाटर डिस्पेंसर मशीन” – सुमन अग्रवाल

प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुमन अग्रवाल की स्वास्थय मंत्री से मांग 
ठाणे । भारत समेत दुनिया भर के कई देशों मैं हाहाकार मचा रही कोरोना वायरस की महामारी पर कारगर तरीके से नियंत्रण पाने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस की महासचिव श्रीमती सुमन आर अग्रवाल ने राज्य के स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे से मुंबई सहित राज्य भर के सभी सरकारी व् अर्ध सरकारी अस्पतालों मैं ” हॉट वाटर डिस्पेंसर मशीनें ” लगाए जाने की मांग की है।

श्रीमती सुमन अग्रवाल ने इस सम्बन्ध मैं स्वास्थय मंत्री श्री टोपे को भेजे गए पत्र मैं कहा है की महाराष्ट्र की महाआगाढ़ी सरकार कोरोना संकट के इस विकट दौर मैं लोगों के स्वस्थ्य की देख रेख और मदत राहत की दिशा मैं कुशलतापूर्वक काम कर रही है , प्रभावितों के उपचार से लेकर औषधि छिड़काव आदि जरुरी क़दमों का भी स्वास्थय मंत्री श्री टोपे के नेतृत्व मैं बेहतरीन कार्य हो रहा है जो की वाकई संतोषजनक है ।

इन सब के वावजूद मुंबई ठाणे सहित समूचे राज्य मैं कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही दिख रहा है, जो देश भर के सभी प्रदेशों मैं सबसे ऊपर है ,  लिहाजा इस गंभीर स्तिथि मैं कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए गर्म पानी का सेवन ही कारगर उपाय है, क्योंकि कोरोना पर काबू पाने की दिशा मैं अनुसंधान कर रहे दुनिया भर के वैज्ञानिकों के मतानुसार कोरोना की रोकथाम उष्णता से संभव है , सुमन अग्रवाल ने अपने पत्र मैं आगे कहा है की सरकारी अर्ध सरकारी अस्पतालों मैं हॉट वाटर डिस्पेंसर मशीनें लगने से न केवल वहां क्वारेंटैन्ड /आइसोलेटेड लोग, व कोरोना प्रभावित मरीज, बल्कि डॉक्टर्स, नर्स,वार्ड बॉय, आया सहित स्टाफ के अन्य लोग भी गर्म पानी का सेवन कर के अपना बचाव कर सकेंगे  ।