गैंगस्टर की गिरफ्तारी में गोरखपुर पुलिस ने लगाया दोहरा शतक

गोरखपुर | गोरखपुर में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है गोरखपुर पुलिस ने पिछले छह महीने में गैंगस्टर के 215 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है वहीं नए गैंग को पंजीकृत कर उन पर कार्रवाई भी जारी है डी.आई.जी. / एस. एस. पी. जोगेंद्र कुमार ने सभी सी. ओ. को निर्देशित किया है कि वह खुद की मानीटरिंग में नए गैंग को पंजीकृत कराएं ताकि उनकी धरपकड़ की जा सके , दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हैं और उनके गृह जनपद में पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है नए अपराधियों को चिन्हित करने के साथ ही पुराने बदमाशों की अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई है डी.आई.जी. जोगेंद्र कुमार ने भी पदभार संभालने के साथ ही साफ संकेत दे दिए थे कि बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई होनी ही है इसका असर भी सामने आने लगा है डी.आई.जी. ने कार्रवाई की सराहना की है और जिसके साथ ही साथ उन्होंने पुलिस वालों को आगे और तेज कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह नए गैंग को पंजीकृत करें ताकि हो सके बदमाशों की निगरानी , डी.आई.जी. ने बताया कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें जेल से जमानत पर छूटे बदमाश दोबारा वारदात को अंजाम देते पाए गए हैं पुलिस की नजर भी जल्दी उन पर नहीं पड़ती , गैंग पंजीकृत होने पर उनकी निगरानी में आसानी होगी |

आपको बता दे कि 01 अगस्त 2020 से 09 फरवरी 2021 के बीच में कोतवाली थाने से 6 , राजघाट से 13 , तिवारीपुर से 12 , खोराबार से 10 , रामगढ़ताल से 8 , गोरखनाथ से 2 , शाहपुर से 16 , कैंपियरगंज से 4 , पीपीगंज से 6 , सहजनवां से 18 , चिलुआताल से 4 , झंगहा से 13 , पिपराइच से 16 , गुलरिहा से 17 , बांसगांव से 2 , गगहा से 3 , बेलीपार से 15 , गोला से 5 , बड़हलगंज से 11 , उरुवा से 4 , बेलघाट से 13 , खजनी / सिकरीगंज और हरपुर बुदहट से 1-1 गैंगस्टर के आरोपितों को जेल भेजा गया है |

पार्षद समेत कई नामी बदमाश भी भेजे गए जेल

पार्षद सौरभ विश्वकर्मा उनके भाई चंदन विश्वकर्मा के साथ ही कई नामी बदमाश भी गैंगस्टर के तहत जेल भेजे गए हैं शातिर बदमाश त्रिभुवन सिंह , देवेंद्र निषाद , महेंद्र निषाद , रविंद्र निषाद , महिला गैंगस्टर रंभा , देवबथ , राहुल , रूपेश , अजय , राका , अखिलेश यादव , विवेक पांडेय , राजन गुप्ता जैसे कई बड़े नाम हैं जिन्हें पुलिस ने जेल भिजवाया है और डी.आई.जी. / एस.एस.पी. जोगेंद्र कुमार का कहना है कि गैंगस्टर के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है पिछले छह महीने के भीतर 215 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया है पुलिस वालों को नए गैंग पंजीकृत कर उन पर कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है जल्द ही कई नए गैंग पंजीकृत होंगे और उन पर कार्रवाई भी होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *