बृजमनगंज मे ठण्ड से लोग हुए परेशान 

महाराजगंज , बृजमनगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |        कोहरे और पछुवा हवा के झोको ने काफी ठण्ड बढ़ा दिया हैं जिसको लेकर घरों से लोगो को निकलना दूभर हो गया हैं पूरे नगरपंचायत बृजमनगंज के क्षेत्रो में कही आलाव की कोई व्यवस्था नही हैं कड़ाके की ठण्ड ने लोगो को जीना मुहाल कर दिया हैं लोग सड़को के किनारे से टूटी लकड़ियों के सहारे आलाव की व्यवस्था कर अपना ठण्ड से बचाव करने में लगे हैं लेकिन सरकारी अमला ठण्ड से ठिठुरते ग्रामीणों के लिए कोई आलाव की व्यवस्था नही की हैं क्योकि की सरकारी दफ्तरों में बैठे सरकारी कर्मचारियो को तो ठण्ड नही दिखती हैं अगर ठण्ड का असर होता तो ग्रामीणों के लिए आलाव की व्यवस्था की जाती , वही लोगों का कहना है कि जब धूप था तब अलाव की व्यवस्था की गई और जब कड़ाके की ठण्ड है तब कोई सुधि लेने वाला नही है रेलवे स्टेशन के पास दुकानदारों ने खुद लकड़ी की व्यस्तता कर किसी तरह अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं कड़ाके की ठण्ड है लेकिन अलाव की कोई व्यवस्था नही हैं कड़ाके की ठण्ड में बॉइक से चलने वालों के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा हैं जरा आप गौर से तस्वीर को देखिये कि आग को घेरे हुए हैं ग्रामीण सरकार का सारे दावे फेल साबित हो रहा हैं तो क्या ऐसे में सरकार अपनी जनता के लिए आलाव की व्यवस्था करेगी या ऐसे ही योगी सरकार में ठिठुरते रहेंगे लोग      |