गोरखपुर में कोरोना से बचाव के लिए लगाया गया टीका 

गोरखपुर |         जनपद गोरखपुर में गुरुवार को कोरोना से बचाव के लिए लगभग 59 बूथो पर टीका लगाया गया और प्रत्येक बूथ पर 125 लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की गई है बता दे कि आज प्रथम बार ललित नारायण मिश्र ने रेलवे हॉस्पिटल डॉ. मनमन नाथ के नेतृत्व में श्रीनिवास को टीका लगाया गया और टीका लगाने के लिए कई लोग आए थे बता दे कि एम्स में भी टीका का शुरुआत किया गया है एवं जिले के सभी 19 समुदाय स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगाया गया है      |
सी.एम.ओ. ने बताया कि गुरुवार को प्रथम चरण के तिसरे दिन का टीकाकरण जिला अस्पताल , मेडिकल कॉलेज , जिला महिला अस्पताल तथा निजी क्षेत्र के फातिमा अस्पताल सावित्री हॉस्पिटल एवं गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय मे टीका लगाया गया और इसके पहले एयरफोर्स में लगभग 100 लोगों को कोविशील्ड लगाई जा चुकी है और कोविशील्ड का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिला और एन.के. पांडे ने बताया कि जरूरत के अनुसार जिलों में टीके भेजे जा रहे हैं एवं ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि जनपद गोरखपुर में प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगाया जा सके         |