गोरखपुर में मनाया गया महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक समाहरोह

 

गोरखपुर :-  महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक  समाहरोह के 86 वे शोभायात्रा के  अखंड ज्योति भारत माता की रथ से निकाला गया इस समारोह में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् की सभी संस्थाओं के साथ ग्रामवासी शिक्षा निकेतन, सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर उत्तरी, सरस्वती शिशु मंदिर बालिका विद्यालय सूर्यकुंड, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाषनगर, भारतीय विद्या मंदिर शाहपुर इत्यादि विद्यालयों के लगभग 50 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री रमन सिंह व विशिष्ट अतिथि धर्मपत्नी रमन सिंह श्रीमती बीना सिंह व  खेल मंत्री चेतन चौहान  कार्यक्रम में मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन दिग्विजय नाथ रक्षा अध्ययन विभाग के प्रवक्ता डॉ भगवान सिंह ने किया ,महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का  स्थापना ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ द्वारा 1932 को स्थापित  एक कल्पवृक्ष के रूप किया गया था  जो आज बट वृक्ष के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश व इंडो नेपाल तक  शिक्षण संस्थाएं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अधीन शिक्षा प्रदान कर रही हैं  |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को उत्तरी स्मृति चिन्ह (महाराणा प्रताप ) की प्रतिमा देकर सम्मानित किये 
प्रमुख रूप से शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष पूर्व कुलपति यू पी सिंह महापौर सीताराम जायसवाल पूर्व महापौर सत्या पांडे अंजू चौधरी विधायक संगीता यादव विधायक विपिन सिंह विधायक राधे मोहन दास अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे |