काव्य रंगोली साहित्य समाज भूषण से सम्मानित हुई मुंबई की दो शिक्षिका

मुंबई :-  मुंबई शहर घाटकोपर की ख्यति प्राप्त सहित्यकार एवं योग्य शिक्षिका पटुक कॉलेज सान्ताक्रुज में अभी भी कार्यरत निशा मिश्रा जी और नवी मुंबई से काईस्ट हाई स्कूल और कॉलेज में कार्यरत पूजा अलापुरिया जी को विश्व स्तरीय साहित्यक पत्रिका काव्य रंगोली की ओर से काव्य रंगोली समाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। काव्य रंगोली पत्रिका की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार निशा मिश्रा और पूजा अलापुरिया को इनके हिंदी भाषा योग और सामाजिक सरोकारों तथा इन दो शिक्षिका द्वारा साहित्यक सामाजिक योगदान के लिए यह सम्मान इन्हें खमरिया पंडित ऐरा स्टेट लखीमपुर उत्तर प्रदेश में मिला है |

इस सम्मान समारोह में देशभर के लगभग ३०० समाजसेवी एवं साहित्यकार प्रतिभागी रहें इस सम्मान समारोह मे पहली बार निशा मिश्रा जी और पूजा अलापुरिया को सम्मानित किया गया है। इनकी काफी रचनाओं को सराहा भी गया है इस समारोह में काव्य रंगोली पत्रिका के संपादक श्री नीरज अवस्थी जी पधारे तथा  साहित्यक  समारोह में काव्य रंगोली परिवार की टीम द्वारा यह सम्मान साहित्य भूषण डॉ सत्य धर शुक्ल जी सुपुत्र राष्ट्रकवि पण्डित वंशीधर शुक्ल जी मन्यौरा एवम क्षेत्रीय विधायक पण्डित बाला प्रसाद जी अवस्थी द्वारा खमरिया पंडित ऐरा स्टेट लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश में  किया गया। प्रतिवर्ष आयोजन होनेवाला सम्मान समारोह की यह तृतीय श्रृंखला में  पहली बार इन दो शिक्षिका को सम्मानित किया गया है। जिससे आपके प्रशंसकों ओर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और बधाइयों का तांता लगा है ।