हरदी डाली ग्राम प्रधान ने क्वारंटाइन सेण्टरों को करवाया सेनटाइज

महराजगंज  |   नौतनवा क्षेत्र के ग्राम सभा हरदीडाली के ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार ने आज अन्य राज्यों से वापस अपने गांव जो मजदूर आए हैं उन्हें ग्राम के स्कूल में कोरेंटिन कराया गया है और कोरेंटिन सेंटर को भी सैनिटाइज करवाएं, ग्राम सभा हरदी डाली महाराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है इस गांव में कोरेंटिन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें भोजन सामग्री से लेकर रहने व सोने की व्यवस्था ग्राम प्रधान के देखरेख में सुचारू रूप से देखरेख किया जा रहा है इस संबंध में ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार का कहना है कि यह व्यवस्था हमारे दक्षिण डाली , सुंडी और हरदी डाली तीनो सेंटरों पर हर एक दिन बाद पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है ।

और मुख्य रूप से साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए आशा आंगनवाड़ी के सहयोग से समय-समय पर अपने ग्राम के अंतर्गत आने वाले क्वॉरेंटाइन एवं गांवों के लोगों कि निजी थर्मल स्क्रीनिंग से जाँच किया जा रहा है क्योंकि अब करोना वायरस गांव की तरफ अपना पांव पसार रहा है इसमें हम सभी को पूर्ण रूप से सतर्क व सावधान होते हुए जो भी मजदूर अन्य प्रदेशों से वापस अपने गांव आ रहे हैं , हमें उनका सहयोग करना है जिससे उनके परिवार सहित गांव की रक्षा की जा सकें  |

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट