ग्राम पंचायत बरनहवा जर्जर पंचायत भवन का सुद्धि लेने वाले जिम्मेदार अधिकारी मौन

रतनपुर / महाराजगंज |      जनपद महराजगंज नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरनहवा में 2003 में बना पंचायत भवन जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है आपको बताते चले कि ग्राम पंचायत बरनहवा का पंचायत भवन का हालत इतना बुरा है कि इंसान तो दूर पशु भी उसमे बैठने से मना कर देंगे वही अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का पंचायत भवन कुछ सही दिखाई देता नजर आता है लेकिन ग्राम पंचायत बरनहवा में पंचायत भवन का ऐसा हाल हुआ है कि चार दीवारी में जबरदस्त दरारे पड़े हुए है जहां ग्राम पंचायत की मरम्मत व साफ सफाई के लिए सरकार पानी के तरह पैसा बहा रही है लेकिन कुछ गैर जिम्मेदार अधिकारी अपनी जेब भरने के अलावा इन सब बातो पर गौर नहीं कर रहे हैं ऐसे में हाल ही में बन रहे सामुदायिक शौचालय का भी पंचायत भवन में ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कराया जा रहा था तो ग्रामीणो ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी नौतनवा से किया जिसकी शिकायत पत्र मिलते ही उपजिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कानगो व लेखपाल को जाँच करने का निर्देश दिए वही जब जाँच करने पहुचे कानगो व लेखपाल तो पता चला खलिहान की भूमि पर पंचायत भवन से जगह पर शौचालय का निर्माण हो रहा था जिसे देख जांच में पहुंचे कानगो व लेखपाल ने उसको रोक दिया और दूसरे जगह सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने को ग्राम प्रधान को आदेश दिया गया    |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट