घरों में उतरा हाई वोल्टेज करंट, आठ झुलसे और भारी क्षति

अनेई, वाराणसी   ।   हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से महिला सहित आट लोग बुरी तरह झुलस गए , कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए , उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया , वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया  ।

बडा़गांव थाना क्षेत्र के धनंजयपुर गांव में शनिवार सुबह अचानक एलटी लाइन में 11 हजार का हाई वोल्टेज करंट घरों में उतर आया , इसमें सबमर्सिबल लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई अमरेश उपाध्याय के घर की एक महिला, विभिन्न कार्य करते समय धनंजय पुर गांव के बहुत से लोग बुरी तरह झुलस गये , लोगों के अनुसार ट्रांसफार्मर 11 हजार वोल्ट का तार में तीसरी बार ऐसा हादसा हुआ , हादसे में आठ लोगों के झुलसने के साथ कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल गए  ।

घटना से आक्रोशित गांव के प्रधान विनय पांडे और गांव के लोगों ने शनिवार की सुबह नौ बजे अनेई पावर हाउस पर जमा होकर पावर हाऊस के खिलाफ जमकर नारे लगाये , सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे , थाना प्रभारी ने परिजनों को समझाकर आधे घंटे बाद जाम समाप्त करा दिया , इस संबंध में बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार शनिवार को एलटी तथा 11 हजार के हाईवोल्टेज तार के आपस में छू जाने से लोगों के घरों में हाई वोल्टेज करंट उतर गया , ट्यूबवैल पर बंधे ट्रांसफार्मर सहित पोल धू-धूकर जलने लगा और इस हादसे में महिला समेत आठ लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए , वहीं घरों में हाई वोल्टेज करंट उतरने से लोगों के इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए और भारी क्षति हुई  ।
पोल पर तार सहित इसके अलावा दूसरे पोल के तार तथा ट्रांसफार्मर धू-धूकर जलने लगे , गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर से उधर अपने घरों से निकल कर भागने लगे , इसी बीच गांव वाले अपने घर का स्विच काटने गये तो हाई वोल्टेज के चपेट में आ गये   ।