देशी शराब का ठेका चौराहे से हटाने की मांग।

गोला , गोरखपुर /  जोखन प्रसाद     ।
गगहा थाना अंतर्गत सोनईचा चौराहे पर स्थित सरकारी शराब की दुकान पर शराबियों के उत्पात से चौराहे के निवासी और दुकानदार काफी परेशान जिसे हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री सहित समस्त आला अधिकारियों को पत्र लिखा  ।

गगहा थाना क्षेत्र के सोनईचा चौराहे के मध्य में सरकारी देशी शराब की दुकान चल रही है , इससे महज 50 मीटर पर श्री रामधाम पु मा विद्यालय स्थित है ,
शराबियों के उत्पात से विद्यालय आने जाने वाले छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , इतना ही नहीं सुबह से ही यहां शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है और यह राह चलती महिलाओं को ट्ंट ब्यंग और भद्दी भद्दी बाते बोलते हैं जिससे यहाँ शरीफों का राह चलना और यहां रहना दुश्वार हो गया है    ।

यहां के स्थानीय राममुर्ति पाण्डेय ने बताया कि यहां के दुकानदार और निवासीगण ने ठेकेदार से कई बार कहा कि दुकान को कही अन्यत्र स्थापित करें लेकिन वो नही सुनते हैं , थक हारकर हम समस्त निवासीगण और दुकानदार पत्रक दे रहे हैं , एक तरफ सरकार की मंशा है कि सार्वजनिक स्थल विद्यालय, मंदिर और मुख्य बाजार से पांच सौ मीटर दूर ही शराब की दुकान हो और दूसरी तरफ यहां चौराहे के मध्य में सरकारी देशी शराब की दुकान हैं , इसके लिए हम लोग कई बार हटाने के लिए प्रसासन से कहे लेकिन इसको अमली जामा नही पहनाया गया   ।

यहां के स्थानीय विनीत पाण्डेय,नित्यानन्द पाण्डेय,नईमुद्दीन,शशिकांतपाण्डेय,परमानन्द पाण्डेय,दिनेश चन्द,जयप्रकाश सिंह,मंगल पाण्डेय,जितेन्द्र पाण्डेय,विपिन पाण्डेय आदि लोगों ने कहा कि किसी दिन यहां शराबियों द्वारा कोई अप्रिय घटना घट गई तो उसका पुरा जिम्मेदार शासन प्रसासन होगा    ।