चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत 

महाराजगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |      नगर पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर स्थित जिला पंचायत कार्यालय मे बैजनाथ सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रुप मे तैनात थे जिनका 20/11/20 को 7 बजे कमरे मे सो रहे कर्मचारी इनके घर सूचना दिये कि बैजनाथ की मोत हो चुकी है और लाश फन्दे से अभी भी लटक रही है और कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस चौकी पर भी सूचना दिये , नगर पुलिस चौकी प्रभारी महेन्द्र यादव मौके पर पहुँचे और कोतवाल को भी सूचना दिया , तमाम पुलिस बल पहुँची और परिजनों का इन्तजार किया , सूचना पाकर मौके पर जब परिजन पहुँचे तब लाश को रस्सी से खोलकर नीचे उतारा गया     |

मृतक बैजनाथ सिंह उम्र 51 वर्ष मूलतः ग्राम – बघैला , पोस्ट – महुराव (हरनही) , बांसगाँव , गोरखपुर के निवासी थे जो महराजगंज जिला पंचायत कार्यालय पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर बहुत वर्षों से तैनात थे , मृतक बैजनाथ सिंह के तीन पुत्र रवीन्द्र 26 वर्ष , अरविन्द 24 वर्ष और दीपक उम्र 23 वर्ष और दो पुत्रियाँ हैं जो विवाहित हैं बैजनाथ की पत्नी उम्र 48 वर्ष जीवित है जिनका आज सुहाग उजड गया , मृतक के बडे लडके ने बताया कि आज सुबह किसी के माध्यम से सूचना पर हम लोग आये है और दीपावली मनाकर पिता जी बुधवार को यहाँ ड्युटी पर वापस आये जो आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी से झूलते हुए मिले , जिन्हे हम लोगों ने रस्सी खोलकर नीचे उतारा और नगर चौकी प्रभारी ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और रवीन्द्र ने तहरीर भी नगर चौकी इन्चार्ज को दिया , उपरोक्त के सन्दर्भ मे चौकी प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर बाकी कार्यवाही की जायेगी     |