चौरी के बरदहां गांव निवासी अधेड़ की क्वांरेटाइन के दौरान ससुराल में हुई मौत 

चौदह मई को आटो रिक्शा से पत्नी व साले के साथ मुंबई से पहुंचा था ससुराल 

चौरी । जौनपुर के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के सेउर निकुंभपुर प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किए गए एक व्यक्ति की मौत हो गई वह चौरी के बरदहां गांव का निवासी था , बताया जाता है कि बरदहा गांव निवासी राजकुमार गौड़ पुत्र बंसराज गौड उम्र 48 वर्ष 14 मई को मुंबई से ऑटो रिक्शा से चलकर अपनी पत्नी शकुंतला व सेउर गांव निवासी अपने साले राम आसरे ,चदन,बिशाल सहित पांच लोगों के साथ ससुराल मडियाहूं के सेउर गांव पहुंचा था  |

मडिंयाहूं से शव लेकर एंबुलेंस पहुँचा बरदहां गांव मचा कोहराम

जहां प्राथमिक विद्यालय सेउर निकुंभ पुर में कोरंटाइन किए गए थे , बीती रात अचानक उनकी सांस फूलने लगी , उन्हें उनके ससुराल वाले मडियाहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए , जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय जौनपुर रेफर किया , उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई , मृतक के शव को 108 एंबुलेंस से उनके घर वरदहा चौरी लाया गया है गांव के लोग काफी भयभीत व परेशान है इस मामले में अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है और ना ही क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की जांच की कोई व्यवस्था की गई है मामले में अधिकारियों की लापरवाही साफ देखी जा रही है ।