राहुल गांधी श्रमिकों के दिक्कतों को लेकर गम्भीर- डॉ जफरुल्ला जफर

वाराणसी  ।   कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर से गुजरते वक्त उन प्रवासी मजदूरों से बातचीत की जो लॉकडाउन में काम बंद होने के चलते अपने मूल राज्यों में लौट रहे थे , इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से घर लौटने का कारण पूछा और उनसे वापस नहीं जाने की अपील की , वहीं वाराणसी युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ० जफरूल्लाह ज़फ़र ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मजदूरों के सच्चे हितैषी व हमदर्द हैं ।
डॉं० जफरूल्लाह ने कहा कि जब जब मजदूरों पर संकट आया है तब तब राहुल गांधी मजदूरों के आवाज़ को बुलंद करते रहे हैं , पिछले पचास दिनों से पूरे देश में गरीब मजदूर अपने घर जाने के लिए हजारों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हैं , ये लोग भरी दुपहरी दिन की रोशनी में सड़क पर जा रहे हैं , ऐसे में राहुल गांधी ने उनका हाल जाना जो एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश , दूसरे प्रदेश से तीसरे प्रदेश होते हुए अपने घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं परंतु सत्ता में बैठे हुक्मरानों की नजर इन गरीब मजदूरों पर नहीं पड़ रही है  |
हमारे नेता राहुल गांधी ने पुरजोर तरीके से गरीब मजदूरों की व्यथा सरकार के सामने बार-बार रखी है परंतु दुख की बात है कि अंधी और बहरी सरकार उनके लिए कुछ भी कर नहीं रही है , ऐसे में राहुल गांधी ने गरीब मजदूरों के बीच पहुंचकर आज एक संदेश दिया है , चुनाव जीतकर मंत्री बने नेता अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं परंतु राहुल गांधी सही मायने में देश के गरीब मजदूरों के एकमात्र नेता हैं , जफरूल्लाह ने कहा कि रोजगार के तौर पर मनरेगा गारंटी कार्ड सहित अन्य रोजगार देने का काम कांग्रेस ने ही किया है  |