चौरी पुलिस लगातार कर रही शांति समिति की बैठक त्योहारों के मद्देनजर की जा रही बैठक 

चौरी , भदोही  ।  17 मई के बाद जहां लाकडाउन४ की शुरुआत हो रही है वहीं आने वाले त्योहार ईद भी संभावित 25 या 24 मई के हो सकता है , चौरी पुलिस लगातार त्योहारों के मद्देनजर प्रत्येक गांव में जा जाकर शांति समिति की बैठक संपन्न करा रही है , इसी क्रम में आज ग्रामसभा बरवां में औराई क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह व चौरी थाना प्रभारी सूर्यभान ने मुस्लिम बंधुओं की शांति समिति की बैठक की ।
क्षेत्राधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि आने वाले त्योहार ईद में ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी और ईद की नमाज अपने-अपने घरों में ही पढ़ें इसके साथ-साथ उन्होंने ग्रामीणों से विनम्र निवेदन किया कि आखिरी जुमे की नमाज भी मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी यह नमाज भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने अपने घरों में ही अदा करें बैठक में इस बात का विशेष ख्याल रखा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना होने पाए  ।