खेत में भैंस घुसने को लेकर दो पक्षो में हुआ ज़मकर मारपीट , कई घायल 

ज्ञानपुर / भदोही  ।   सुरीयांवा थानाक्षेत्र के मनीपुर छतरीपूर गांव में खेत मे बोई प्याज के फसल के खेत में एक भैंस चली गई थी , इस पर नाराज खेत मालिक ने भैंस को डंडा मार दिया , इस मामूली सी बात पर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पिल पड़े , इस मारपीट में जहां आत्माराम सरोज नामक व्यक्ति की 18 वर्षीय पूत्री नीलू गंभीर रूप से घायल हो गयी , वहीं पुत्र कमल किशोर , पत्नी सुदेवी , व अन्य दो पुत्रियों में नीलम,उर्मिला घायल हैं , सुरियावां पुलिस ने आत्माराम सरोज के पुत्र कमलकिशोर की शिकायत पर अशोक पिता गेंदालाल , राकेश सरोज के दो पुत्रों सुनील और सुदीप व प्रदीप पुत्र मनोज सरोज के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है , कल 10:00 बजे दिन गेनालाल सरोज की भैंस चर रही थी कि इसी दौरान उसकी भैंस दूसरे पक्ष के खेत में चली गई थी , इस पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की भैंस को डंडे से हांक कर वहां से भगा दिया था ।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा , यह बात भैंस मालिक गेनाँलाल के परिवार के लोगों को पता चली तो वह लोग आत्माराम सरोज के परिजनों पर टूट पड़े , उन्होंने डंडे से आत्माराम के परिजनों पर हमला कर दिया इस मारपीट में आत्माराम की 14 वर्षीय पुत्री नीलू को गंभीर चोट आई हैं , विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच व कार्रवाई कर रही है , इस बावत आत्माराम की पत्नी सूदेवी सरोज ने बताया है कि गांव के विपक्षी गेनालाल से पिछले कई सालों से पुरानी रंजीश चली आ रही है , दबे मन से यह भी बताया कि विपक्षी का एक पुत्र अनिल प्रतापगढ़ जनपद में कांस्टेबल पद पर तैनात है , ओर गांव की लड़कियों पर हमेशा घर आने पर कुदृष्टि रखता है इस मामले को लेकर पीडित पक्ष के आत्माराम सरोज के पुत्र कमल किशोर की शिकायत पर पुलिस ने धारा 323,504 , 506 के तहत एक को गिरफ्तार कर लिया है  ।