छठ की तैयारी में उपवन तालाब पर हुयी साफ़ सफाई :- रूद्र प्रतिष्ठान

ठाणे :- जहाँ भारत वर्ष त्योहारों का देश माना जाता है वही छठ पर्व भी बड़े धूम धाम से मनाने वाला पर्व है जिसके साफ़ सफाई के लिए सभी तलावो पर साफ़ सफाई का काम शुरू हो जाता है ,ऐसा ही काम मुंबई से सटे ठाणे के  उपवन तालाब पर स्थित माँ “पालायदेवी मंदिर” पर “रूद्र प्रतिष्ठान” द्वारा छठपूजा के पावन अवसर पर ,महा स्वच्छता अभियान उपवन परिसर एवं माँ पालायदेवी मंदिर पर किया गया |
             रुद्र प्रतिष्ठान, वर्तक नगर प्रभाग समिती व वर्तक नगर पुलिस विभाग के सुझाव व सहयोग से कृत्रिम तालाब, पायलादेवी मंदिर के पास पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कृत्रिम तालाब पर पानी की व्यवस्था व छठ भक्तों के लिए अन्य सुविधाओं की व्यवस्था स्वतः करने में लगा हुया है ।
 तथा  प्रशासन के मार्गदर्शन से छठ पूजा महोत्सव तथा छठ भक्तों की सुविधाओं औऱ पर्यावरण को प्रमुखता देते हुए कार्य कर रहा है ।
 इस अवसर पर “रूद्र प्रतिष्ठान” के सलाहकार श्री धनंजय सिंह ने कहा कि पालायदेवी मंदिर पर छठपूजा के भक्तों के लिए प्रशासन की सलाह पर पालायदेवी मंदिर पर कृत्रिम तालाब की व्यवस्था की जायेगी एवं भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए “रूद्र प्रतिष्ठान” प्रशासन के सहयोग के लिए हमेशा खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा |
     छ्ठपूजा के अवसर पर “रूद्र प्रतिष्ठान” ने दिनांक १२ नवंबर, २०१८ को
प्रातः ७ बजे से ११ बजे तक उपवन परिसर में कृत्रिम तालाब,पालायदेवी मंदिर के आसपास के परिसर में स्वच्छता अभियान किया |
जिसमे “रूद्र प्रतिष्ठान” के अध्यक्ष श्री विनयकुमार सिंह के आह्वान पर अत्यधिक संख्या में लोगो ने और सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया | इस कार्यक्रम में अमित सिंह, विजय गुप्ता, ठाणे महानगर पालिका के अधिकारी जयंत पटनायक, सर्वेक्षण अधिकारी अशोक मुकादम, राहुल प्रजापती तथा भारी संख्या में “रूद्र प्रतिष्ठान” के सदस्य व सहयोगी संस्था संस्कार एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट,जय फाउंडेशन व संजीवनी चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित थे ।