छठ महापर्व पर सूर्योपासना माँ शक्ति का रूप है :- ब्लॉक प्रमुख

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     क्षेत्र के सोनबरसा गांव ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने स्थापित छठ माता की मूर्ति का अनावरण कर जनता के लिए कपाट खोलते छठ माता की जयकारे लगने लगे , इस अवसर पर सुनील पासवान ने कहा कि छठ पर्व सूर्योपासना का महापर्व के साथ ही साथ माँ शक्ति का रूप है जैसे सूर्य के प्रकाश की तरह जीवन में नई प्रकाश लाना चाहिए और कहा कि हमारे त्योहार कुछ ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित होते हैं और वे हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं हम विभिन्न देवी – देवताओं से प्रार्थना करते हैं और अपनी बेहतरी की कामना करते हैं और एक अवसर को मनाते हैं छठ पूजा उत्तर भारत के सबसे पारंपरिक त्योहारों में से एक है और वास्तव में नई पीढ़ी को संस्कार सीखना चाहिए और हमारी परंपराओं का पालन करना चाहिए और कहा मैं क्षेत्र और प्रदेश वासियों को छठ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं , इस अवसर पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश , प्रधान प्रतिनिधि उमेश कुमार , प्रधानाध्यापक राजेन्द्र पाण्डेय , फतेहबहादुर , आशीष पासवान , अनुभव पासवान , राजकुमार मोदी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव , पप्पू यादव , ओ.पी. यादव , प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे     |