स्कूल खुलने से पहले शिक्षकों और कर्मचारियों की हुई कोरोना आर.टी.पी.एस. जाँच 

ठाणे |     एक तरफ कोरोना का कहर पुरे देश में वही अब महाराष्ट्र सरकार स्कूल खोलने की तैयारी में है जिसके लिए कुछ नियम कानून तैयार किये गए है वही दूसरी तरफ 23 नवम्बर से स्कूल को पुनः खोलने का आदेश दे दिया गया है लेकिन इस समय केवल 9 वी से 12 वी तक ही स्कूल खोलने की अनुमनति दी गई है और सभी विद्यालयों में सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्यर्थियों को दो भाग में बुलाने तथा सभी को सरकार द्वारा जारी कोरोना से बचाव के नियम का पालन करते हुए आने को कहा गया है जिसके कारण सरकार द्वारा सभी शिक्षक व विद्यालय के कर्मचारियों का 17 से 22 नवंबर के बीच कोरोना आर.टी.पी.एस. जांच करवाई जा रही है  |

जिसके दौरान 18 नवंबर को ठाणे स्थित वागले इस्टेट के इंदिरानगर स्थित श्री विभूति प्रकाशनन्द  विद्यालय में शिक्षण शक्ति संघटना तथा कोचिंग क्लासेस संघटना के संयुक्त प्रयास द्वारा कुल 112 शिकक्ष व कर्मचारियों की कोरोना आर.टी.पी.एस. जांच करवाई गई , उक्त समय पर शिबीर के लिए शिक्षण शक्ति संघटना के अध्यक्ष कुंवर राकेश सिंह , कोचिंग क्लासेस संघटना के अध्यक्ष सतीश देशमुख , सचिन सरोदे , रविंद्र प्रजापति , शैलेश सपकाल , प्रदीप शिंपी , शफतुल्ला खान , अर्जुन चेमटे , विजय झाम्बरे , सन्तोष सिंह , प्रेमा टीचर , निशा यादव तथा अन्य शिक्षक व कर्मचारि उपस्थित रहे   |