छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा डॉ. दयानंद तिवारी का सम्मान 

मुंबई |     महाराष्ट्र शासन द्वारा आदर्श शिक्षक राज्य पुरस्कार व महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी जैसे कई विशिष्ठ पुरस्कारों द्वारा पुरस्कृत सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् व साहित्यकार डॉ. दयानंद तिवारी को छत्तीसगढ़ के राजभवन रायपुर में 20 नवंबर 2020 को सम्मानित किया गया , डॉ. तिवारी को सम्मानित करते हुए छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उईके ने कहा कि सुप्रसिद्ध शिक्षक डॉ. दयानंद तिवारी को सम्मानित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है क्योंकि नई शिक्षा नीति के निर्धारण में डॉ. तिवारी का अहम योगदान रहा है उन्होंने कहा कि भविष्य में छत्तीसगढ़ में शिक्षा के विकास के लिए डॉ. तिवारी का सहयोग लिया जा सकता है ज्ञातव्य है कि डॉ. दयानंद तिवारी वडाला स्थित S.I.W.S. महाविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष के साथ साथ महाराष्ट्र राज्य पुस्तक निर्माण समिति के सदस्य व मुंबई विभागीय बोर्ड के भी सदस्य रहे हैं इस समय वे आस्ट्रेलिया स्थित विश्व अनिवासी सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन के अंतराष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख भी हैं अब तक डॉ. तिवारी के मार्गदर्शन में 17 विद्यार्थियों को पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त हो चुकी है उनके 11 पुस्तके व 300 से अधिक आलेख प्रकाशित हो चुके हैं इस वर्ष महाराष्ट्र राज्य द्वारा प्रकाशित बारहवी की हिंदी की पाठयपुस्तक युवक भारती में उनके द्वारा लिखित चर्चित एकांकी पल्लवन को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है डॉ. तिवारी को इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ के पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के पीठाधीश्वर डॉ. युधिष्ठिर लाल जी , उदासी पीठ के पीठाधीश्वर संत बलरामदास उदासी आदि ने बधाई दी है     |