सड़को के निरीक्षण में कमी मिलने पर भड़के सांसद रमेश बिन्द 

भदोही |      भदोही सांसद रमेश बिन्द के रोडो के औचक निरीक्षण से जिले में अधिकारियो में खलबली मच गई , पूरा मामला यह है की महीनो से चल रहे रोडो का निर्माण पूरा होने के बाद गंगापुर , मामदेवपुर , पिपरी तीनो रोडो का औचक निरीक्षण करने सांसद भदोही रमेश बिन्द पहुंच गए , जिसमे मानक के अनुरूप रोडो का निर्माण नहीं पाया गया और इसमें पूरी तरह विभागीय लापरवाही सिद्ध हुई जिससे सांसद PWD अधिकारी पर भड़क गए और कहा की तत्काल प्रभाव से तीनो का बजट निर्गत होने से रोक दिया जाय इन रोडो की बड़े पैमाने पर जाँच कराऊंगा , सांसद भदोही ने कहा भाजपा की सरकार में हिला हवाली नहीं चलेगी भ्रस्ट व्यक्तियों को जेल भेजा जाएगा वो चाहे कोई भी हो , इसी दरम्यान सांसद इंद्रमील सर्विस लेन जो जनपद की बड़ी समस्या है उसपर भी पहुंच गए और अधिकारियो को तत्काल निर्देशित किया की इसमें बने गड्ढे को तत्काल गिट्टी डलवा कर गड्ढा मुक्त करे और जल्द इसका नवीनीकरण कराए , इस मौके पर मुख्य रूप से अधिशाषी अधिकारी लोक निर्माण व संबंधित अधिकारी सहित प्रमुख भदोही प्रशांत सिंह , अपना दल प्रदेश सचिव डी.एम. सिंह गहरवार , पप्पू तिवारी , संतोष चौहान , शिवनरेश यादव , राकेश बिन्द , रोहित सिंह , विमलधर दुबे आदि लोग उपस्थित रहे    |