छोटे व मझोले व्यापारियों को भी आसानी से मिले बैंक लोन – अध्यक्ष मड़वाड़ी व्यापार मंडल

वाराणसी । मड़वाड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष और शहर के जाने-माने कपड़ा व्यापारी विनोद गुप्ता ने 20 लाख करोड़ के पैकेज को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के लिए भी एक राहत भरा कदम बताया , व्यापार मंडल अध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए बेबाकी से अपनी बात रखी , वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसानों,गरीबों, प्रवासी मजदूरों के लिए पैकेज की घोषणा का स्वागत किया , शहरी गरीबों को एवं प्रवासियों के लिए किफायती दरों पर लोन देने का सरकार को धन्यवाद दिया , व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को मुद्रा लोन आसानी से नहीं मिलता है छोटे या बड़े जो भी हों बैंक को व्यापारियों का सपोर्ट करना चाहिए |
वित्त मंत्री से छोटे खुदरा व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की मांग किया , जिला प्रशासन से मांग किया कि राशन वितरण का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर चलाया जाए , ऐसे मजदूर जो लॉक बंदी होने के बाद से काफी परेशान थे उनके लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस के सहयोग से राशन, भोजन वितरण का कार्यक्रम भी चलाया ,समाज के गरीब लोगों के लिए और व्यापारी समस्याओं के लिए व्यापारी नेता पिछले 20 वर्षों से संघर्ष करते चले आ रहे हैं ।