केंद्र व् राज्य सरकार प्रवाशी मजदूरों को लेकर फेल :  सतीश कुमार चतुर्वेदी

नौतनवा / महराजगंज ।  लोक जन समाज पार्टी (भारत) के राष्ट्रीय सं संयोजक, सतीश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि प्रवासियों को लेकर प्रदेश एवं केन्द्र दोनो सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है आगे उन्होंने कहा कि लोग कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए स्वयं जागरूक हो लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए जिन्दगी के लिए जद्दोजहद शुरू करनी है , क्योंकि जिन्दगी के लिए खतरा अब शुरू हुआ है ।
चतुर्वेदी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार का सारा दावा हवा हवाई साबित हुआ है , जो लोग अपनी रोजी रोटी छोड़ कर गांवो मे वापस पलायन किये है उनके लिए सरकार के पास अभी कोई योजना नही है , क्योंकि मजबूरी मे ही वो शहरो को पलायन किये थे , वापस आकर जिस मजबूरी मे गये थे वही मजबूरी फिर मुँह बाए खड़ी हो गई है , चतुर्वेदी ने कहा कि इन प्रत्येक्र प्रवासियों कि स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ इनके रोज़ी रोटी कि व्यवस्था भी सरकार को करनी चाहिए , क्योंकि गरीब से गरीब मजदूर का परिवार सिर्फ चावल गेहूं से नही चलता परिवार चलाने के लिए उसे रोजगार चाहिए , जो इस सरकार के पास है नही , ऐसी हालात में जिन्दगी के लिए असली खतरा अब शुरू हो गया है ।
रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट