जगह बन गए हैं गड्ढे , घटनाओं को दे रहें हैं आमंत्रण

ठाणे | ठाणे मनपा अंतर्गत आने वाले दिवा – शिल मार्ग इन दिनों बदहाली अवस्था में हैं जगह जगह बने हुए गड्डे घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं दिवा ट्रनिंग से ही उक्त गड्ढों का खेल शुरू हो जाता है और शिल फाटा तक बना रहता है उक्त सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है सड़क को देखने में मालूम नहीं पडता है कि सडकों पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढे में सड़क है सडकों पर हुए बड़े बड़े गड्ढे से न केवल पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है बल्कि महिला और बुजुर्गों को भी इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है उक्त समस्या की तरफ किसी भी मनपा कर्मचारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है ऐसा नागरिकों का आरोप है |

दिवा स्टेशन से लेकर टर्निंग तक सुबह के समय ट्राफिक जाम बना रहता है जिसके चलते काम धंधे के लिए बाहर जाने वाले लोगों को दिक्कतें होती हैं उक्त ट्राफिक जाम के चलते पैदल चलना दूभर हो जाता है स्थानीय लोगों का कहना है कि दिवा की सडकें पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है लेकिन मनपा प्रशासन उक्त समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है मनपा दिवा से लाखों रुपये की टैक्स वसूली होती है लेकिन सुविधा सून्य के बराबर है एक रिक्शे वाले ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दिवा की सडकें बद से बदतर हो गई है सड़कों पर बने गड्ढों के कारण जहां आवागमन प्रभावित हो रहा है गाडिय़ों का काम बहुत बढ़ गया है एक राहगीर ने बताया कि दिवा शिल मार्ग पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि अक्सर घटनाएं होती रहती हैं पैदल चलना दूर की बात साइकिल मोटरसायकल से भी चलना दूभर हो गया है आखिर दिवा शिल मार्ग कब गड्ढा मुक्त होगा ऐसा सवाल लोगों के जेहन में है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *