सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की नकारात्मक छवि

ठाणे | पहले आम लोगों में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को लेकर जो नकारात्मक छवि छाई रहती थी उसे मुक्ति पाने का अवसर कोरोना संकट ने दिया है जिस समर्पण के साथ कोरोना संक्रमण के समय सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आम नागरिकों की सेवा की उससे उनकी नकारात्मक छवि समाप्त हो चुकी है इस सत्य से इनकार नहीं किया जा सकता है इन बातों का जिक्र महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाणे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया , उनके हाथों कोरोना संक्रमण के समय काम करने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का सार्वजनिक सम्मान भी किया गया तथा ठाणे जिला अधिकारी कार्यालय और ठाणे मनपा के अंतर्गत कोविड – 19 स्कोर्स के तहत काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना संकट के समय जो सेवा की ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों का सत्कार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों ठाणे सिटीजंस प्राइड पुरस्कार देकर सम्मानित कर किया गया |

इसी अवसर पर उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान सेवा देने वाले तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया , इस कार्यक्रम में पुलिस महासंचालक ठाणे के पूर्व पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर , ठाणे सिटीजंस फोरम के अध्यक्ष कॅस्बेर ऑगस्टीन व जेव्हीएम धर्मादाय फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र मेहता प्रामुख तौर पर उपस्थित थे , सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के सम्मान के दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उनसे आग्रह किया कि वे आगे भी आम लोगों के बीच जाकर कोरोना के विषय में जन जागरूकता का काम करेंगे और कोरोना के खिलाफ लड़ाई आगे भी जारी रहेगी , इस स्थिति की संभावना को देखते हुए अभी से कोरोना रोधी अभियान को और अधिक मजबूती देने की बात उन्होंने कही , राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने वाले अधिकारियों में अतिरिक्त जिलाधिकारी वैदेही रानाडे , निवासी उप जिलाधिकारी डॉ. शिवाजी पाटील , एस.डी.ओ. अविनाश शिंदे , उपजिल्हाधिकारी रेवती गायकर , एस.डी.ओ. अविनाश शिंदे , तहसीलदार अधिक पाटील , जिला वैदयकिय अधिकारी डॉ. कैलाश पवार , मनोरुग्णालय अधिक्षक डॉ. संजय बोदडे , सर्कल अधिकारी संजय पतंगे , तलाठी आरती नितीन यशवंतराव , परिचारिका वर्षा दळवी , वॉर्डबॉय विक्की धाकोलिया , ठाणे महानगरपालिका के कोविड टास्क फोर्स टीम के वैदयक‍िय अधिकारी डॉ. वैजयंती देवगेकर , ठाणे महानगरपालिका के गिरीश झलके , ठाणे महानगरपालिका रुग्णालया के वैदयकीय अधिक्षक , डॉ. ए.ए. मालगावकर , ठाणे महानगरपालिका के उपायुक्त वर्षा दिक्षीत , छत्रपती शिवाजी महाराज रुग्णालय के अधिष्ठाता डॉ. भीमराव जाधव , वैदयकिय अधिकारी डॉ. खुशबु टावरी , वैदयकिय अधिकारी डॉ. अदिती कदम , वैदयकीय अधिकारी डॉ. मिलींद उबाळे , वैदयकीय अधिकारी डॉ. स्म‍िताली हमरूसकर , वरिष्ठ वैदयकीय अधिकारी डॉ. अनिता कापडणे , डॉ. प्रसिता क्षिरसागर , वरिष्ठ वैदयकीय अधिकारी डॉ. अय्याझ भूमिपुत्र , उप वैदयकीय अधिक्षक डॉ. जयेश पनोट , डॉ. प्रज्ञा जाधव , डॉ. योगिता धायगुडे , स‍िस्टर मंगल पवार , डॉ. समिधा गोरे , ठाणे अग्निशामक दलाचे निलेश वेताळ , दिलीप सुरेश महाले , अधर कुलकर्णी , ठाणे के पूर्व पुलिस आयुक्त विवेक फणसाळकर , पुलिस दल की सारिका ढोकले व जहागिंर चोहारी , डॉ. अनिकीत ठक्कर , फादर बापटीस्ट विगास , बेथानी रुग्णालया के स्टीफन , डॉ. राहीश रवीन्द्रन आदि हस्तियों को ठाणे सिटीजंस प्राइस पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया |