जनहित कार्यों से सबके मसीहा बनें ग्रामप्रधान अशोक यादव ‌

जौनपुर |      जौनपुर जिले के मीरगंज ग्राम सभा का अपना विशेष स्थान है यह ग्राम सभा पढ़ें – लिखे उच्च शिक्षित और स्वाभिमानी लोगों की जननी है सौभाग्य से इस ग्राम सभा को पढ़े – लिखे और अनुभवी ग्राम प्रधान के रुप में अशोक यादव मिले हैं जब से अशोक यादव प्रधान बने हैं वे अपना सारा समय क्षेत्र के विकास में देते आ रहे हैं वास्तव में अशोक यादव अपने जनहित के कार्यों की वजह से संपूर्ण जिले में पहचाने जाते हैं शायद यही वजह है कि ग्राम सभा के लोग अशोक यादव को निर्विरोध ग्राम प्रधान बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं अशोक यादव के चाचा अभयराज यादव ,  रविशंकर यादव और भाईयों में विजयनाथ यादव , प्रमोद यादव और प्रहलाद यादव जनहित के कार्यों सदैव सक्रिय हैं गौरतलब हो कि अशोक यादव‌ के पिता स्व. प्यारेलाल यादव ने ग्रामसभा के विकास का सपना देखा था उसे पूरा परिवार मूर्त रुप देने में लगा हुआ है , अशोक यादव ग्रामसभा को जिले की सर्वश्रेष्ठ ग्राम सभा बनाने का मिशन लेकर चल रहे हैं यदि देखा जाए तो पूर्व में बाबुलनाथ मंदिर इनके परिवार ने ही बनवाया था जो कि क्षेत्र में एक श्रद्धा स्थान है ग्राम प्रधान अशोक यादव की ही देन है कि आज मंदिर के पास के तालाब की सुंदरता देखते ही बनती है गौरतलब हो कि इस तालाब का आकर्षण ही है कि जिसे देखने स्वयं जिला अधिकारी तो आते ही रहते हैं तालाब की प्रशंसा सुन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की पत्नी भी आ चुकी है शायद यही वजह है कि सभी एक सूर में एक ही बात कह रहे हैं अशोक यादव का काम बोलता है     |