महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने शक्ति कानून हेतु महा विकास आघाडी सरकार का आभार :- सुमन आर. अग्रवाल 

ठाणे |       महिला व बच्चों पर होने वाले शोषण पर प्रतिबन्ध तथा बलात्कार , एसिड हमला और अन्य गंभीर अपराधों के मामलों मैं सजाऐ मौत का कठोर कानून पारित करने वाली महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार को सुप्रसिद्ध वूमन्स राइट्स एक्टिविस्ट एवं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की महासचिव सुमन अग्रवाल ने आभार जताया है एसिड हमला , सामूहिक बलात्कार जैसे संगीन अपराधों मैं संलिप्त गुनहगारों को फांसी की सजा के प्रावधान वाले शक्ति कानून को लागू करने का निर्णय महा विकास आघाडी सरकार ने कल ही लिया है इस कानून के तहत एसिड हमला , शीलभंग आदि जैसे गंभीर अपराध मैं संलिप्त गुनहगार गैरजमानती होंगे , इन अपराधों के मामले एक महीने के भीतर निपटारा होने का प्रावधान भी इस कानून के तहत होने से निश्चित तौर पर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में महा विकास अघाड़ी सरकार की पारदर्शी निति उजागर होती है , सुमन आर. अग्रवाल ने इस सम्बन्ध मैं विश्वास जताया है की इस कानून के कारण महिला व बच्चों पर होने वाले अपराधों के मामलों पर निश्चित तौर पर रोक लग सकेगी            |