जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – मुख्यमंत्री महाराष्ट्र

महाराष्ट्र |    एक तरफ कोरोना महामारी से बचने के लिए महारष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार लोगो से अपील करते रहे की घर में रहे और सुरक्षित रहे आज उसी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का ६० व जन्मदिवस है लेकिन दिलचस्प की बात ये है कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर उनका जन्मदिन न मानते हु जन्मदिवस के अवसर पर कई जगह जन्मदिन न मानते हुए कही पे हैलट चेकअप किया जा रहा है तो कही पे कोरोना से लडने के लिए दवाइए बाटी जा रही है आपको बता दे की उद्धव ठाकरे का जन्म २७ जुलाई १९६० में हुआ था उद्धव ठाकरे भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री है उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के क्षेत्रीय पार्टी शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के पुत्र है और उद्धव ठाकरे को बाला साहेब ठाकरे ने २००४ में कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिया था बता दे की उद्धव ठाकरे की पत्नी का नाम रश्मि ठाकरे है और उनके दो पुत्र है जिनका नाम आदित्य ठकरे और तेजस ठाकरे है उनका निवास मुंबई महाराष्ट्र में है उद्धव ठाकरे हिन्दू धर्म के हैं उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के १९ वे मुख्यमंत्री है और उनका यह ६० वा जन्मदिवस है |