जमिनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट इलाज के दौरान एक ब्यक्ति की मौत

महाराजगंज | एक तरफ योगी सरकार अपराध को काम करने के लिए कानून ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की बात करती है वही  आये दिन अपराध के नए नए मामले प्रकाश में आते है ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के महराजगंज में प्रकाश में  जमीनी विवाद में हुए लड़ाई में एक की जान चली गयी मामला महराजगंज के नौतनवां तहसील अन्तर्गत परसा मलिक थाना क्षेत्र ग्राम सभा महदेईया टोला डगरपुरवा में जमिनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान चला लाठी , डण्डा जिसमेें सुरेश यादव पुत्र श्रीराम यादव को चोट लगने से मौत हो गयी शव को pm के लिए महराजगंज भेज दिया गया , थाना परसा मालिक क्षेत्र के ग्राम महदेइयाँ के टोला डगरपुरवा में जामिनी विवाद को लेकर मारपीट हुआ जिसमें सुरेश पुत्र श्रीराम , राजेश पुत्र श्रीराम व कुण्डल यादव , राम बचन यादव , चंद्रिका यादव पुत्रगण चंद्रिका यादव ने दिनाँक 20/05/2020 दिन शुक्रवार को देर शाम दो पक्षो में जमीन को लेकर मारपीट होने के कारण सुरेश पुत्र श्रीराम के सर में चोट लगने और गम्भीर रूप से घायल होने के कारण परिजनों व ग्रामीणों के मदत से CHC रतनपुर ले गए प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होते देख डॉक्टरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिए ।

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उपचार के बाद मेडिकल कालेज रिफर कर दिए रास्ते मे घायल ब्यक्ति का मृत्व हो गया शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है , वही मृतक के भाई राजेश यादव के तहरीर पर थाना परसा मलिक पुलिस ने हत्या के गंभीर आरोप में सात ब्यक्तिओ पर मुकदमा दर्ज करा कर दो लोग राम बचन पुत्र चन्द्रिका, कुण्डल पुत्र चन्द्रिका को हिरासत में ले लिया है , वही मृतक के भाई का कहना है कि अगर पुलिस समय से मौके की जाँच की होती तो आज हमारा भाई जिन्दा होता , एस ओ विजय नारायण ने कहा कि मृतक के भाई के तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को हिरासत में ले लिया गया है बाकी लोगो की तलाश जारी है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट