जमीन बिना प्रकृति अधूरी : ‌गुड़डू खान

नौतनवां / महाराजगंज |  आज नौतनवां में विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने कहा कि जल ,  जंगल और जमीन , इन तीन तत्वों के बिना प्रकृति अधूरी है , विश्व में सबसे समृद्ध देश वही हुए हैं , जहाँ यह तीनों तत्व प्रचुर मात्रा में हों , वर्तमान परिपेक्ष्य में कई प्रजाति के जीव , जन्तु एवं वनस्पति विलुप्त होते जा रहे हैं , बढ़ती जनसंख्या , बढ़ता प्रदूषण , नष्ट होती प्रकृति और पर्यावरण का दोहन ऐसे तमाम कारण हैं जिनकी वजह से धरती पर जीवन का खतरा उत्पन्न हो रहा है , और प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं  |

गुड़डू खान ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आम लोगो की प्रकृति के प्रति जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक वृक्ष लगाने के उपरान्त कही और आमजन से भी कम से कम एक वृक्ष लगाकर बड़ा होने तक उसकी देखभाल करने की अपील किया इस अवसर पर शाहनवाज खान , प्रमोद पाठक ,  खुर्शेद आलम , जावेद अहमद , मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट